Expert Vijay Chopra : ये आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। हाल के दिनों में हमने जिस तरह की तेजी देखी है, उसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि इसमें करेक्शन आना चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें 1480-1500 रुपये के आसपास मुनाफा बांध कर निकल जाना चाहिए और फिर करेक्शन के बाद नीचे के स्तरों पर मिले तो फिर खरीदना चाहिए।