ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज शुक्रवार (03 जनवरी) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation), आरईसी (REC) और तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) में सौदे करने की सलाह दी है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज के स्टॉक में गुरुवार (02 जनवरी) के भाव पर 14 दिनों लिए पोजीशन बनाने का सुझाव दिया गया है।