बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर फ्रंट-रनिंग घोटाले का आरोप लगा है। इन्होंने इसके जरिये 65.77 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमाया, जिसे सेबी ने जब्त कर लिया है।
केतन पारेख ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग फोन नंबर और नामों का इस्तेमाल किया था। सेबी ने पारेख और उसके इस्तेमाल किये गये इन फोन नंबरों के बीच संबंध स्थापित किया और इस घोटाले को उजागर किया। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश वार्ष्णेय ने इस संबंध में एक अंतरिम आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे पारेख इन नंबरों का इस्तेमाल फ्रंट-रनिंग करने वाली संस्थाओं को ट्रेडिंग निर्देश देने के लिए कर रहा था।
कैसे सेबी ने जुटाई जानकारी
इसकी भनक लगने के बाद सेबी ने आईएमईआई नंबरों से जुड़े फोन नंबरों को ट्रैक करके लिंक स्थापित किया और फिर कॉल डेटा रिकॉर्ड्स की जाँच की। सेबी ने विभिन्न नंबरों की लोकेशन का पता लगाया, होटल और एयरलाइंस जैसी तीसरी पार्टियों से भी जानकारी जुटाई। नंबरों की लोकेशन की तुलना पारेख की ट्रैवल हिस्ट्री से की और इस कड़ी को जोड़ते हुए सेबी ने इस घोटाले का खुलासा किया है।
2000 में हुए घोटाले में भी शामिल था पारेख
केतन पारेख भारतीय शेयर बाजार का एक विवादित नाम रहा है। साल 2000 में हुए एक घोटाले के मामले में केतन पारेख और सिंगापुर के ट्रेडर रोहित सलगांवकर को पूर्व में जेल भी हो चुकी है। इस मामले के बाद दोनों पर 14 साल तक शेयर बाजार में कारोबार करने पर रोक लगा दी गई थी। उस वक्त केतन पारेख ने निवेशकों को करोड़ों रुपये का चुना लगाया था।
क्या है फ्रंट-रनिंग
फ्रंट-रनिंग में एक ब्रोकर या व्यापारी क्लाइंट ऑर्डर को पहले ही जान लेता है और उसके आधार पर पहले से शेयर खरीद या बेच लेता है। इसका मतलब है कि वह अपने ग्राहकों की जानकारी का गलत इस्तेमाल करके खुद मुनाफा कमाता है। उदाहरण के लिए, कोई बड़ा निवेशक किसी कंपनी के बहुत से शेयर खरीदने का प्लान कर रहा है और इसकी जानकारी ब्रोकर को पहले मिल जाती है तो वह खुद उस कंपनी के शेयर पहले से खरीद लेगा। ऐसे में जब बड़ा निवेशक शेयर खरीदेगा तो उस शेयर की कीमत बढ़ जायेगी और ब्रोकर को पहले से खरीदे गये शेयरों पर अच्छा मुनाफा होगा। शेयर बाजार में फ्रंट-रनिंग पूरी तरह गैर-कानूनी है।
(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)