कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते (03 से 07 जून) बेंचमार्क सूचकांक में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। अस्थिर गतिविधि के बाद निफ्टी 3.27% बढ़ कर, जबकि सेंसेक्स 2700 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।