Expert Shomesh Kumar : यूएस बॉन्ड 10 ईयर यील्ड में नरमी आयी और ये 5% के नीचे आ गयी है। अब अगर इसमें 4.5% का लक्ष्य है। डॉलर इंडेक्स भी थोड़ा नरम हुआ है, लेकिन इसमें उस तरह की गिरावट नहीं आयी है। मेरा अनुमान है कि डॉलर इंडेक्स में 102 के नीचे ज्यादा नरमी देखने को मिल सकती है।