वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिका में महंगाई दर 41 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। जून महीने में महंगाई दर 9.1% पर पहुंच गया जबकि अनुमान 8.8% का था।
साथ ही बाजार का मानना है कि 27 जुलाई की पॉलिसी में फेड बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। कल महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढाव देखा गया। डाओ जोन्स पर 450 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ। डाओ 200 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी (S&P) 500, 5% नीचे गिरा, वहीं नैस्डैक में हल्की गिरावट देखने को मिली। एसजीएक्स निफ्टी की भी कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय बाजारों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती टिक नहीं सकी। साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखी गई। रुपये में बढ़ती कमजोरी और कमोडिटी कीमतों में गिरावट का भी बाजार पर असर देखा गया। आज के कारोबार में फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 15,858 का निचला स्तर जबकि 16,071 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,164 का निचला स्तर जबकि 53,861 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 34,558 का निचला स्तर जबकि 35,028 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 98 अंक या 0.18% गिर कर 53,416, निफ्टी 50 (Nifty 50) 28 अंक या 0.18% गिर कर 15,939 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.51% या 177 अंक गिर कर 34,651 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 70 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 250 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 100 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.78%, ऐक्सिस बैंक 1.71%, एचसीएल टेक (HCL Tech) 1.61% और आईटीसी में 1.09% तक की कमजोरी देखी गई। इसकेअलावा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस केगिरने वाले शेयरों में जब जुबिलेंट फूड 3.79%, एनएसडीसी (NMDC) 3.69%, बिड़लासॉफ्ट टेक 8.14% और जोमैटो 4.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयर में हिंदुस्तान जिंक था जिसने 21 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इस खबर के बाद शेयर 4.44% तक चढ़ कर बंद हुआ। बटरफ्लाई गांधीमति के बेहतर परिणाम के कारण शेयर 17.93% तक चढ़ कर बंद हुआ। शक्ति पंप कमजोर नतीजों के कारण शेयर 4.65% तक फिसलकर बंद हुआ। माइंडट्री के बेहतर नतीजों के बाद शेयर में मुनाफावसूली देखी गई और शेयर 3.93% तक गिर कर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.30%, ओएनजीसी (ONGC) 2.17%, कोटक बैंक 1.61% और मारुति सुजुकी 1.51% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी 3.70%, भारत फोर्ज 3.27%, जीएसपीएल 2.02% और एचपीसीएल (HPCL) 2.50% तक चढ़ कर बंद हुए। साथ ही अनुपम रसायन 5.05%, सिएट 5.04%, आरती ड्रग्स 3.95% और यूनाइटेड स्पिरिट्स 2.25% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन 14 जुलाई, 2022)
Add comment