शेयर मंथन में खोजें

सेंट्रल बैंक को इटली के जनरेले समूह के साथ बीमा कारोबार में उतरने की मंजूरी मिली

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बीमा कारोबार में उतरने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी भी मिल चुकी है। खबरों के मुताबिक सेंट्रल बैंक इटली के जनरेले समूह के साथ भारत के बीमा कारोबार में कदम रखेगा।

सेंट्रल बैंक ने एक्सचेंजों को बताया कि वह आरबीआई द्वारा निर्धारित नियमों के निरंतर अनुपालन और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के अनुमोदन के बाद जनरेले समूह की स्थानीय इकाइयों फ्यूचर जनरेले इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (एफजीआईआईसीएल) और फ्यूचर जनरेले इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एफजीएलआईसीएल) के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) स्थापित करेगा।

पिछले माह भारतीय प्रतिपर्धा आयोग ने दिवाला एवं दिवालिया नियमों के तहत ऋणदाता द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना के जरिये सेंट्रल बैंक को एफजीआईआईसीएल में 24.91% की और एफजीएलआईसीएल में 25.18% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।

एफजीआईआईसीएल एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है जो निजी बीमा, व्यावसायी बीमा, सामाजिक और ग्रामीण बीमा प्रदान करती है। एफजीएलआईसीएल एक जीवन बीमा कंपनी है जो बचत बीमा, निवेश योजनाएँ, टर्म बीमा, स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृत्ती योजनाएँ, ग्रामीण बीमा योजनाएँ और समूह बीमा योजनाएँ उपलब्ध कराती है।

इससे पहले अगस्त में सेंटल बैंक ने बताया था कि वो जीवन और साधारण बीमा कारोबार क्षेत्र की कर्ज में दबी फ्यूचर एंटरप्राइज कंपनी में अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता घोषित हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर 2024 को खत्म चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 913 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 51% अधिक है।

(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"