हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सीमित दायरे के बीच कारोबार देखने को मिला। पिछले हफ्ते की दमदार तेजी के बाद इस हफ्ते बाजार में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। डाओ फ्यूचर्स में रिकवरी के साथ रुपये में भी निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। वैश्विक बाजार में निचले स्तर पर सपोर्ट देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,927 का निचला स्तर जबकि 16,067 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,362 का निचला स्तर जबकि 53,811 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,464 का निचला स्तर जबकि 34,900 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 345 अंक या 0.65% चढ़ कर 53,761, निफ्टी 50 (Nifty 50) 110 अंक या 0.69% चढ़ कर 16,049 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 31 अंक या 0.09% चढ़ कर 34,682 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 400 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 220 अंक संभला। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1.2% की कमजोरी देखी गई। निफ्टी 500 में 0.50% तो वहीं निफ्टी आईटी में 7% की गिरावट देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी फाइनेंशियल 1.1%, निफ्टी पीएसयू 1% और निफ्टी बैंक में 1.3% की कमजोरी देखी गई। निफ्टी रियल्टी में 2.5% और निफ्टी एनर्जी में 2.3% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा निफ्टी फार्मा 2.21% और निफ्टी ऑटो में भी 1.9% तक का उछाल देखा गया। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 10.4%,टीसीएस (TCS) 9% , भारती एयरटेल 6.4% और विप्रो 6.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 4%, ओएनजीसी (ONGC) में 3.6% तक की तेजी रही। इसके अलावा इस हफ्ते गिरने वाले दूसरे शेयरों में बिड़लासॉफ्ट 10%, तानला प्लेटफॉर्म 10% तक गिरकर बंद हुआ। सरकार की ओर से टेलीकॉम उपकरणों की खरीद से जुड़े नियमों को सख्त करने का सकारात्मक असर आईटीआई में दिखा और शेयर इस हफ्ते 22% तक चढ़ कर बंद हुआ। अनुपम रसायन में इस हफ्ते 18% तक चढ़ कर बंद हुआ। जहां तक सेक्टर का सवाल है तो इस हफ्ते आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। एचसीएल टेक 10.3%, टीसीएस 8.5% तक टूटे। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव देखा गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.75%, इंडसइंड बैंक 4% और एचडीएफसी बैंक 2.5% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा सरकारी बैंकों में केनरा बैंक 2.25%, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.3% और पंजाब नेशनल बैंक 1.2% तक गिर कर बंद हुए। इस हफ्ते फाइनेंशियल शेयरों पर भी काफी दबाव देखा गया। आरईसी लिमिटेड 7%. एचडीएफसी एएमसी 3% और एसबीआई कार्ड्स 1.8% तक गिर कर बंद हुए। रियल्टी शेयरों में इस हफ्ते मजबूती देखने को मिली। ओबेरॉय रियल्टी 5.5%, डीएलएफ 4% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.2% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते एनर्जी शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। एनटीपीसी 4.3% और ओएनजीसी 4% तक चढ़ कर बंद हुआ। फार्मा शेयरों में भी इस हफ्ते खरीदारी देखने को मिली। ग्रैन्युल्स इंडिया 8.6%, लॉरस लैब 7.2% और सिप्ला 3.2% तक चढ़ कर बंद हुए। चुनिंदा ऑटो शेयरों में एस्कॉर्ट्स कुबोटा 6.2% और एमआरएफ लिमिटेड में 4.6% तक का उछाल देखा गया।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2022)
Add comment