शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 760 और निफ्टी 229 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में 658 अंकों की तेजी रही। नैस्डैक में 201 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

 वहीं एसएंडपी (S&P) 500 में 1.92% तक की तेजी रही। एसजीएक्स निफ्टी की भी मजबूत शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ खुला। मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजारों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। खास बात यह रही कि बाजार में मजबूती पूरे कारोबारी सत्र के दौरान टिकी रही। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में और खरीदारी देखने को मिली। रुपये ने आज 79.99 प्रति डॉलर तक के निचले स्तर तक छुआ। आज के कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरेल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,142 का निचला स्तर जबकि 16,288 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,035 का निचला स्तर जबकि 54,557 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 34,804 का निचला स्तर जबकि 35,382 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 760 अंक या 1.41% चढ़ कर 54,521, निफ्टी 50 (Nifty 50) 229 अंक या 1.43% चढ़ कर 16,278 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.95% या 676 अंक चढ़ कर 35,359 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 140 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 550 अंकों की रिकवरी देखी गई।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.72%, ऐक्सिस बैंक 3.37%, इंफोसिस 4.16% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.02% तक की मजबूती देखी गई। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में एनबीसीसी 6.77%, संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल 5.43%, वोल्टास 5.26% और मण्णपुरम फाइनेंस 4.90% तक चढ़ कर बंद हुए। साथ ही स्टार हेल्थ 8.38%, वैरॉक इंजीनियरिंग 7.35%, तानला प्लेफॉर्म 5.89% और वर्धमान टेक्सटाइल 15.09% तक की तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में 21 जुलाई को नतीजों और बायबैक पर विचार के कारण क्विक हील फोकस में रहा और शेयर 19.98% तक चढ़ कर बंद हुआ। बीईएल (BEL) बेहतर नतीजों के कारण शेयर 3.65% तक चढ़ कर बंद हुआ। सरकार की ओर से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तय रुटों पर उड़ान भरने पर कंपनियों को एटीएफ (ATF) कीमतों में कमी का असर स्पाइसजेट के शेयर पर दिखा और शेयर 3.81% तक चढ़ कर बंद हुआ। अनुमान से कमजोर नतीजों के कारण एचडीएफसी बैंक 1.06% तक गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 1.92%, डॉ रेड्डीज 1.76%, जायडस लाइफसाइंस 3.42% और इंडस टावर 1.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

 

(शेयर मंथन 18 जुलाई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"