भारतीय शेयर बाजार में अभी दबाव नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि निफ्टी (Nifty) को 6150-6160 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। अगर निफ्टी इस स्तर के नीच फिसलता है, तो यह 6000 तक गिर सकता है। इसके विपरित निफ्टी 6150 के ऊपर टिका रहता है, तो यह 6250 तक जा सकता है। इस हफ्ते जनवरी वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जनवरी निफ्टी का निपटान 6250-6300 के बीच हो सकता है। कल नीतिगत ब्याज दरों को लेकर आरबीआई क्या कदम उठाता है? इस पर बाजार की नजर लगी हुई है। मुझे नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना दिख रही है।
क्षेत्रों के लिहाज से अभी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। निवेशकों को सलाह है कि बाजार में गिरावट आने पर चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करें। अगर खास शेयरों की बात करें, तो आईसीआसीआई बैंक के शेयर को 1020 रुपये पर खरीदें। इसका 2-3 महीनों की अवधि का लक्ष्य 1100 रुपये का रखें। डाबर इंडिया के शेयर को 160 रुपये पर खरीदें। इसका 2-3 महीनों का लक्ष्य 192 रुपये होगा। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)