भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
आने वाले समय में निफ्टी (Nifty) 6100 तक जा सकता है। निफ्टी को 6120-6150 के दायरे में बाधा मिल सकती है। मुझे निफ्टी में 5800 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलता दिख रहा है। मेरा कहना है कि आज घरेलू बाजार की नजर कर्नाटक चुनाव के नतीजों और कोयला घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट पर लगी हुई है।
क्षेत्रों के लिहाज से रियल एस्टेट ठीक लग रहा है। मँझोली कंपनियों के शेयर भी मजबूत नजर आ रहे हैं। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से बीपीसीएल, जिंदल स्टील ऐंड पावर, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 08 मई 2013)
Add comment