भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
आने वाले दिनों में निफ्टी को 5750 पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगर घरेलू बाजार में तेजी आती है, तो निफ्टी 6100 और 6150 तक चढ़ सकता है। मुझे अभी घरेलू बाजार की चाल अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर निर्भर दिख रही है। इस हफ्ते सितंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि सितंबर निफ्टी का निपटान 6000 के आसपास में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और कैपिटल गुड्स ठीक लग रहें हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मध्यम और लंबी अवधि के लिए ऐक्सिस बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों को खरीदें। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से कैडिला फार्मा के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आईटीसी के शेयर को 290-300 रुपये के आसपास लंबी अवधि के लिहाज से खरीदारी करें। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 24 सितंबर 2013)
Add comment