भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक रुझान के साथ एक सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
आज मार्च वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि मार्च निफ्टी (Nifty) का निपटान 5600-5625 के दायरे में हो सकता है। आने वाले समय में निफ्टी (Nifty) को 5750 के स्तर पर बाधा मिलेगी, जबकि आज के कारोबार का निचला स्तर निफ्टी के लिए सहारा होगा। कारोबारियों को सलाह है कि एक दिनों सौदों से दूर रहने के रणनीति अच्छी रहेगी।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु, सीमेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ठीक लग रहे हैं। मेरी सलाह है कि निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और हीडेलबर्ग सीमेंट इंडिया (पुराना नाम मैसूर सीमेंट) में निवेश करें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2013)
Add comment