भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6020-6090 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर रुपये की चाल पर लगी हुई है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो बाजार की दिशा नीचे की ओर जा सकती है। रुपया 60 के नीचे रहने पर निफ्टी को 6020-6050 के दायरे में मजबूत सहारा मिलेगा। आने वाले समय में नीतिगत ब्याज दरों को लेकर आरबीआई क्या कदम उठाता है? इस पर भी बाजार की नजर लगी हुई है। इसके बाद ही बाजार की नयी दिशा देखने को मिलेगी। इस हफ्ते जुलाई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जुलाई निफ्टी का निपटान 6100 के आसपास हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से सीमेंट और पीएसयू बैंक मजबूत नजर आ रहे हैं, जबकि जेम्स ऐंड ज्वेलरी से दूर रहना ठीक रहेगा। अगर खास शेयर की बात करें, तो निवेशकों को यूको बैंक के शेयर को 68-69 रुपये के आसपास छोटी अवधि के लिए खरीदना चाहिए। इसका लक्ष्य शेयर भाव से 5-10% ऊपर का रखें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2013)
Add comment