शेयर मंथन में खोजें

Hindalco Industries Share पर जानें क्या है Expert शोमेश कुमार की सलाह

अनिल विशन, बीकानेर : हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) 485 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। मेरा एक साल का नजरिया है। किस स्तर पर इसे और खरीद सकते हैं?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : देखिये पूरे मेटल सेक्टर में चीन के दरवाजे फिर से खुलने की खबरों से उम्मीद बनती नजर आ रही है। इसलिये हिंडालको में भी सकारात्मक कारोबार दिख रहा है। इस स्टॉक को 425 रुपये के आसपास का अपना ताजा निचला स्तर होल्ड करना होगा। इस स्तर पर बना रहता है, तो इसका ट्रेंड बरकरार रहेगा। इस स्टॉक में रिकवरी आने के आसार नजर आ रहे हैं। अगर कंपनी के नतीजे ठीक-ठाक आते हैं तो इसका सकारात्मक असर इस स्टॉक पर जरूर देखने को मिलेगा।

#hindalcoshareanalysis #hindalcosharenews #hindalcosharetechnicalanalysis #hindalcosharelatestnews #hindalcoshareprice #hindalcosharenewstoday #hindalcosharebuyorsell #hindalcosharepricetarget #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"