विदेशी बाजारों पर कितना भरोसा करें? - शोमेश कुमार
डॉव जोंस में जो 15 मार्च को निचला स्तर बना था, वो इसके लिए बहुत अच्छा सहारा बन गया है। हालाँकि अब भी इसमें 30,000 तक नीचे फिसलने का रास्ता खुला हुआ है। एस ऐंड पी 500 और नैस्डैक की परिस्थितियाँ भी सकारात्मक दिख रही हैं।