Expert Vijay Chopra: उपभोक्ता आधारित व्यवसायों की आय इस साल अच्छी नहीं रही है और इसके लिए महँगाई के साथ लोगों की आय कम होना भी जिम्मेदार है। पूरी दुनिया में बाजार को दो चीजें चलाती हैं, एक है आय और दूसरी पॉलिसी है।
इस हिसाब से जहाँ आय अच्छी होती है, वहाँ बाजार में अपने आप तेजी देखने को मिलती है। सरकार की नीतियों की बात करें, तो यह बाजार और व्यवसाय के लिए जितनी अच्छी होंगी, उसे उतना ही फायदा मिलेगा और बाजार में तेजी बनी रहेगी।
(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)