शेयर मंथन में खोजें

तीसरी तिमाही में विप्रो के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2646 करोड़ रुपये से बढ़कर 2694 करोड़ रुपये हो गया है।

 कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 22,516 करोड़ रुपये से घटकर 22,205 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय में 1.4% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं तीसरी तिमाही में एट्रिशन रेट में कमी देखने को मिली है। आईटी सर्विसेज सेगटमेंट से आय 2.1% घटकर 265.6 करोड़ डॉलर हो गया है। कुल बुकिंग 0.2% बढ़कर 380 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। आईटी सर्विसेज सेगटमेंट का EBIT 1.8% गिरकर 3540 करोड़ रुपया रहा है। कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों के लिए 24 जनवरी को रिकॉर्ड तारीख निर्धारित की गई है। यह शेयरधारकों के खाते में 10 फरवरी या उससे पहले उनके खाते में मिल जाएगा। कॉस्टेंट करेंसी आधार पर कंपनी मार्च तिमाही में 0.5% वृद्धि की उम्मीद है। वहीं आय में 1.5% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। आईटी सर्विसेज ऑपरेटिंग EBIT मार्जिन 0.11% गिरकर 16% हो गया है। मौजूदा तिमाही में प्रति शेयर आय 2 फीसदी बढ़कर 5.16 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 380 करोड़ डॉलर के ऑर्डर जीते हैं। एट्रिशन रेट 15.5% से घटकर 14.2% के स्तर पर आ गया है।

 

(शेयर मंथन, 12 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"