आईटी की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा एडजस्टेड आधार पर 6 फीसदी बढ़ा है।
मुनाफा 11,342 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,016 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 59,691 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं EBIT में करीब 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की डॉलर आय पिछली तिमाही के मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 728 करोड़ डॉलर रही है। EBIT 14,483 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,155 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। EBIT मार्जिन 24.3% से बढ़कर 25% हो गया है। कंपनी के टीसीवी यानी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1120 करोड़ डॉलर से घटकर 810 करोड़ डॉलर रह गया है। बोर्ड ने 9 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके अलावा बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 19 जनवरी रखी गई है। शेयरधारकों को 5फरवरी को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 958 करोड़ रुपये की रकम को भी शामिल किया गया है। यह रकम कानूनी खर्च को पूरा करने के लिए इस्तेमाल में लाया गया है। वहीं तीसरी तिमाही में एट्रिशन रेट में बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरी तिमाही है। जब कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है। कर्मचारियों की संख्या 6333 से घटकर 5680 हो गई है।
Add comment