शेयर मंथन में खोजें

सेल (SAIL) के ओएफएस (OFS) से रहे दूर : एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने निवेशकों को सेल (SAIL) के ओएफएस (OFS) को खरीदने से बचने की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि कारोबारी साल 2014 में सेल का परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन कमजोर बना रहेगा। इसकी मुख्य वजह घटती इस्पात माँग, उच्च निर्धारित लागत और परियोजना विस्तार में देरी है। कंपनी ने कारोबारी साल 2015 तक अपने बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन क्षमता को 12.5 मिलियन टन से बढ़ा कर 24.0 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है।
आज सेल का ऑफर फॉर सेल शेयर बाजार में खुल गया है और इसका फ्लोर मल्य 63 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2013)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"