शेयर मंथन में खोजें

सूचना प्रोद्यौगिकी (Information Technology) शेयरों में भारी गिरावट

तेज बिकवाली के चलते आज ज्यादातर सूचना प्रोद्यौगिकी शेयरों में गिरावट आयी है। इसका मुख्य कारण चौथी तिमाही में आये निराशाजनक परिणाम भी हैं।

इसके चलते एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) और एनआईआईटी टेक्नोलॉजी (NIIT Technologies) जैसे ही कई अन्य शेयरों में 1 से 3% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं वित्तीय वेबसाइटों और सोशल मीडिया पर प्रवर्तकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी वापस लेने और लाभांश निरस्त करने की अफवाहों के चलते केपीआइटी टेक्नॉलजी (KPIT Technologies) के शेयर 14% की भारी गिरावट के साथ 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ पहुँचे। बाजार बंद होने के बाद इनके शेयर 9 रुपये या 9% की गिरावट के साथ 90.15 पर हैं। (शेयर मंथन, 25 जून 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"