शेयर मंथन में खोजें

आरबीआई के रेपो दर घटाये जाने के बीच बाजार में आयी गिरावट

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने आज लगातार चौथी बार रेपो दर में कटौती की, जिसके बाद बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।

बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ छोटे-मँझोले शेयर सूचकांकों में भी कमजोरी आयी। आज सत्र के अंतिम घंटे में हुई बिकवाली के चलते आईटी और फार्मा को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सर्वाधिक बैंक, धातु, ऑटो, ऊर्जा और इन्फ्रा में आयी।
लगातार तीन बार 25-25 आधार अंकों की कटौती के बाद इस बार केंद्रीय बैंक ने रेपो दर (Repo Rate) में 35 आधार अंकों की कटौती का फैसला लिया। केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए रेपो दर 35 आधार अंक घटा कर 5.40% कर दिया, जो पिछले 9 सालों में सबसे कम है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अपना रुख भी 'उदार' ही बरकरार रखा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,976.85 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह गिरावट के साथ 37,025.27 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 36,610.57 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 286.35 अंकों या 0.77% की बढ़ोतरी के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,948.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,958.10 पर खुल कर 92.75 अंक या 0.85% की कमजोरी के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का न्यूनतम स्तर 10,835.90 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 35 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 08 शेयरों में बढ़ोतरी और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.95%, यस बैंक में 1.70%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.54%, सन फार्मा में 0.80%, इंडसइंड बैंक में 0.72% और टेक महिंद्रा में 0.38% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 5.62%, टाटा स्टील में 4.75%, टाटा मोटर्स में 4.20%, एसबीआई में 3.75%, वेदांत में 3.02% और ऐक्सिस बैंक में 2.77% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,109 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,372 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 160 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.11% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.75% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.58% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"