शेयर मंथन में खोजें

रिलायंस (Reliance) के अग्रिम कर में इजाफा

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही के अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) के आँकड़े मिले-जुले रहे हैं।
देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इस तिमाही के लिए 8.9% ज्यादा अग्रिम कर भरा है। इसने जुलाई-सितंबर 2013 की तिमाही के लिए 1670 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसने 1534 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 1.33% की कमजोरी के साथ 861.65 रुपये पर बंद हुआ।
सूत्रों के हवाले से दी जा रही खबरों के मुताबिक एसबीआई (SBI) ने इस तिमाही में 1120 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा है। बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में 1820 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा था। बीएसई में बैंक का सोमवार को शेयर भाव 0.80% की गिरावट के साथ 1649.65 रुपये पर बंद हुआ।
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) के अग्रिम कर के आँकड़े ठीक रहे हैं। टीसीएस ने इस तिमाही में 1030 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 810 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा था। बीएसई में आज टीसीएस का शेयर भाव 2.48% की गिरावट के साथ 1901.80 रुपये पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इस तिमाही में 1375 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा है। बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में 1100 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा था। बीएसई में आज बैंक का शेयर भाव 2.21% की तेजी के साथ 643.10 रुपये पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इस तिमाही में 975 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा है। बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में 815 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भरा था। बीएसई में सोमवार को बैंक का शेयर भाव 3.11% की मजबूती के साथ 969.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"