शेयर मंथन में खोजें

दीवान हाउसिंग (Dewan Housing) ने जारी किया स्पष्टीकरण

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Dewan Housing Finance Corporation) ने डीएलएफ (DLF) के साथ सौदे पर स्पष्टीकरण दिया है। 

कंपनी ने डीएलएफ (DLF) के साथ प्रैमेरिका लाइफ इंश्योरेंस (DLF Pramerica Life Insurance) में 50% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। इस सौदे को नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) से मंजूरी मिल चुकी है, जिसकी जानकारी एक्सचेंजों को दी जा चुकी है। 

इस सबके अलावा इस सौदे से संबंधित कोई भी जानकारी कंपनी के द्वारा जारी नहीं की गयी है, जिसका कंपनी के स्क्रीपों पर कोई प्रभाव पड़े। 
मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.25% की कमजोरी के ससाथ 222.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"