शेयर मंथन में खोजें

डॉ रेड्डीज की सब्सिडियरी का ओलेमा फार्मास्यूटिकल्स के साथ करार का ऐलान

डॉ रेड्डीज की सब्सिडियरी ने अमेरिकी कंपनी ओलेमा फार्मास्यूटिकल्स के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास, बिक्री के लिए किया है।

 डॉ रेड्डीज की सब्सिडियरी ने अमेरिकी कंपनी ओलेमा फार्मास्यूटिकल्स के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास, बिक्री के लिए किया है।इसके तहत कैंसर के अज्ञात लक्ष्य को रोकने के लिए नोवल स्मॉल मोलेक्यूल (कण) विकसित किए जाएंगे जो कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को रोकेंगे। इस दिशा में अमेरिकी कंपनी ओलेमा और डॉ, रेड्डीज की सब्सिडियरी ऑरिजिन टेक्नोलॉजीज ने एक्सक्लूसिव वैश्विक लाइसेंस समझौता किया है। (Aurigene) ऑरिजिन टेक्नोलॉजीज के पहले से तय प्रोग्राम के अधिकार के लिए करार की शर्तों के तहत ओलेमा फार्मास्यूटिकल्स 80 लाख अमेरिकी डॉलर का अग्रिम भुगतान करेगी। इसके अलावा ऑरिजिन टेक्नोलॉजीज को संभावित क्लिनिकल डेवलपमेंट और रेगुलेटरी माइलस्टोन के लिए 6 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। साथ ही 37 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक इसके व्यावसायिकरण के लिए मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी को 5-10 फीसदी के रेंज में रॉयल्टी भी मिलेगी। यह सालाना बिक्री पर आधारित होगा। रिसर्च के दौरान ओलेमा नई दवा की खोज के लिए Aurigene को फंडिंग करते रहेगी। दोनों कंपनियां संयुक्त रुप से प्री-क्लिनिकल का काम करेंगी। इसके सफल होने पर ओलेमा फार्मास्यूटिकल्स के पास रेगुलेटरी और व्यावसायिक गतिविधियों की जिम्मेदारी होगी। Aurigene के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरली रामचंद्र के मुताबिक ओलेमा फार्मा के साथ इस समझौते से Aurigene की कैंसर के क्षेत्र में किए गए काम की विशेषज्ञता साबित होती है। यह नई खोज के अलावा प्री-क्लिनिकल डेवलपमेंट के लिए भी सही है।

 

(शेयर मंथन, 9 जून 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"