शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 22.19 फीसदी बढ़ा

 एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी एचयूएल (HUL) के मुनाफे में कंसोलिडेटेड आधार पर 22.19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,670 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

वहीं कंपनी की आय में 16.44 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 13,099 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,253 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के वॉल्यूम में 4 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की वृद्धि बाजार की वृद्धि के मुकाबले काफी आगे रही है। कंपनी का कुल खर्च 18.12 फीसदी बढ़कर 10,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,965 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। एचयूएल के मुख्य कार्यकारी अधिकरी संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में आय में 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को जोड़ा है।

संजीव मेहता के मुताबिक महंगाई के कारण चुनौतियां बनी हुई हैं और इसका असर खपत पर देखने को मिला है। हालाकि कुछ कच्चे माल की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही सरकार ने भी कुछ राहत से जुड़े फैसले लिए हैं कंपनी छोटी अवधि में बहुत ही आशावादी है। शुक्रवार को नतीजे से पहले बीएसई (BSE) 2.11 फीसदी चढ़ कर 2,655.05 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"