शेयर मंथन में खोजें

कैंसर की दवा के लिए नैटको फार्मा ने यूएसएफडीए को अर्जी दी

नैटको फार्मा ने अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (US FDA) के पास दवा की अर्जी दी है। कंपनी ने ओलापरिब (Olaparib) टैबलेट के जेनरिक संस्करण की बिक्री के अधिकार के लिए मंजूरी मांगी है।

इस दवा का इस्तेमाल कुछ चुनिंदा अंडाशय (Ovary), ब्रेस्ट, अग्नाशय और प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने दवा की अर्जी के साथ पाराग्राफ IV सर्टिफिकेशन दिए जाने की भी मांग की है। यह दवा एस्ट्राजेनेका कंपनी के ओलापरिब (Olaparib) टैबलेट का जेनरिक संस्करण है जो अलग-अलग क्षमताओं में मौजूद है। यह 100 मिलीग्राम और 150 मिलीग्राम क्षमता में मौजूद है। ओलापरिब (Olaparib) टैबलेट को एस्ट्राजेनेका अमेरिका में लिनपार्जा (Lynparza) के नाम से बेच रही है। इस मामले में एस्ट्राजेनेका और कूडोस (Kudos) फार्मा ने न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट यानी जिला न्यायालय में मामला दर्ज किया है। नैटको और इसके को-डेवलपमेंट और मार्केटिंग साझीदार एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स का मानना है कि अर्जी को फर्स्ट टू फाइल के आधार पर अर्जी दी है। कंपनी को उम्मीद है कि इस दवा को बाजार में उतारने के लिए 180 दिनों का एक्सक्लूसिव अधिकार मिल जाएगा। एस्ट्राजेनेका के मुताबिक लिनपार्जा (Lynparza) दवा की अमेरिकी बाजार में 122.6 करोड़ डॉलर की सालाना बिक्री है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 1.69% चढ़ कर 534.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 13 फरवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"