शेयर मंथन में खोजें

कैंसर की दवा के लिए सन फार्मा का फिलोजेन SpA के साथ करार

सन फार्मा ने फिलोजेन SpA के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार लाइसेंस के लिए किया है। इस करार के तहत विकसित हो रही कैंसर की दवा की बिक्री की जाएगी। कंपनी ने यह करार यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए किया है। इस करार के तहत फिलोजेन की स्पेश्यालिटी दवा Nidlegy की बिक्री की जाएगी। आपको बता दें कि Nidlegy एक कैंसर रोधी बायो फार्मास्यूटिकल दवा है जिसका तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है।

 आपको बता दें कि फिलोजेन एक स्विस-इटालियन कंपनी है जो Nidlegy को विकसित कर रही है। इस दवा का इस्तेमाल मेलानोमा और नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर के इलाज में होता है। समझौते के तहत सन फार्मा के पास Nidlegy दवा की बिक्री का एक्सक्लूसिव अधिकार होगा। फिलोजेन इस दवा से जुड़े सभी क्लीनिकल ट्रायल यूरोप में करेगी। इसके अलावा दवा की बिक्री के लिए सभी जरूरी मंजूरियां नियामक इकाइयों से भी लेगी। साथ ही दवा के उत्पादन और आपूर्ति की जिम्मेदारी भी फिलोजेन पर ही होगी। करार के तहत दवा की बिक्री से होने वाली आय में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 की होगी। हालाकि दोनों कंपनियों से इस करार से जुड़ी दूसरी जानकारियों को साझा नहीं किया है। फिलोजेन के पास इस दवा का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार होगा। सन फार्मा के पश्चिमी यूरोप के कारोबार प्रमुख के मुताबिक यह करार मरीजों को इनोवेटिव उत्पाद पहुंचाने के लक्ष्य के मुताबिक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद Odomzo फ्रेंचाइजी के बाद इस समझौते से कंपनी मरीजों तक ज्यादा बड़े दायरे में दवाइयां मुहैया करा सकेगी।  

(शेयर मंथन 31 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"