शेयर मंथन में खोजें

मंगलमय हुआ बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में नरमी बरकरार रहा। भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार छठे दिन डाओ जोंस में गिरावट देखा गया। IT शेयरों में भारी बिकवाली से नैस्डैक 1.2% लुढ़ककर बंद हुआ।

 यूरोप के बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में शुरुआती घंटों में बेहद ही सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। लेकिन एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक के विलय की प्रभावी तारीख के ऐलान के बाद बाजार ने तेजी पकड़ी। निफ्टी 18,800 के पार बंद हुआ तो वहीं निफ्टी बैंक भी 44,000 के पार निकल गया।

 सेंसेक्स ने 63,055 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,467 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,714 का निचला स्तर जबकि 18,829 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,693 का निचला स्तर तो 44,194 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.71% या 446 अंक चढ़ कर 63,416 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.68% या 126 अंक चढ़ कर 18,817 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.10% या 480 अंक चढ़ कर 44,121 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 5.88%, अपोलो हॉस्पिटल 2.10%, जेएस डब्लू 1.83% और एचडीएफसी 1.53% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.24%, ब्रिटानिया 1.10%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.97% और अदाणी पोर्ट्स 0.57% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में राणे ग्रुप के शेयर फोकस में रहे। राणे मद्रास 17.26%,राणे ब्रेक लाइनिंग्स 11.04% और राणे होल्डिंग्स 6.84% तक का बड़ा उछाल देखऩे को मिला। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली, उसमें एफएसीटी (FACT) 10.48%, मन इंडस्ट्रीज 9.33% और ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज 8.19% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में गिरावट वाले शेयरों में एंटोनी वेस्ट 5.33%, आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्योरिटीज 2.69%, ई-कलर्क्स सर्विसेज 2.51% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सफायर फूड्स में 30 लाख शेयरों के ब्लॉक डील देखने को मिले। सफायर फूड्स का शेयर 1.37% चढ़ कर 1410.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं एचडीएफसी लाइफ में 92 लाख शेयरों का ब्लॉक डील हुआ।

(शेयर मंथन, 27 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"