शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का मुनाफा 67% बढ़ा

ऑटो कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में 67% की बढ़ोतरी हुई है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा 2068 करोड़ रुपये से बढ़कर 3452 करोड़ रुपये हो गया है।

 कंपनी की आय में 16% की बढ़त हुई है। आय 22,105 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,773 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 1.2 गुना की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 3538 करोड़ रुपये से बढ़कर 4393 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में हल्की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी का मार्जिन 16% से बढ़कर 17.1% हो गया है। कंपनी को दूसरी तिमाही में 
248 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है। वहीं अन्य आय 272 करोड़ रुपये से बढ़कर 819 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी को सब्सिडियरीज, एसोसिएट्स और संयुक्त उपक्रम से होने वाली डिविडेंड आय 1085 करोड़ रुपये से बढ़कर 1424 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में गाड़ियों की कुल बिक्री 18% बढ़कर 2.12 लाख इकाई रही है। कंपनी ने किसी भी तिमाही में अब तक सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची है। वहीं ट्रैक्टर बिक्री 4% घटकर 89,101 इकाई हो गई है। कंपनी के ऑटोमोटिव सेगमेंट की आय 22% बढ़कर 18,405 करोड़ रुपये हो गई है। इस सेगमेंट के मुनाफे में 88% की बढ़त हुई है और यह 883 करोड़ रुपये से बढ़कर 1662 करोड़ रुपये हो गया है। 1 नवंबर तक कंपनी के पास 2.86 लाख एसयूवी (SUV) का ऑर्डरबुक है।

 

(शेयर मंथन, 15 नवंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"