टाटा म्यूचुअल फंड ने एक नयी योजना- टाटा फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान सीरीज 46- स्कीम के- आरंभ की है।
यह एक नियत अवधि वाली योजना है। विभिन्न निश्चित आय वाले विकल्पों में निवेश कर आय सृजन और पूँजी में वृद्धि इस योजना का उद्देश्य है। योजना निश्चित आय वाले उन विकल्पों में निवेश करेगी जिनकी परिपक्वता अवधि योजना की परिपक्वता अवधि के अनुरूप हो। यह योजना निवेशकों के लिए 27 जनवरी 2014 से 03 फरवरी 2014 तक खुली है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2014)
Add comment