टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने अपने रिटायर सेविंग्स फंड की श्रेणी और निकासी शुल्क (Exit Load) में बदलाव किया है।
टाटा म्यूचुअल फंड का टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स फंड (Tata Retirement Savings Fund) तात्कालिक प्रभाव से अब ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्युशन ओरिएंटेड फंड (Retirement Solution Oriented Fund) होगा। इसमें लॉक-इन अवधि पाँच साल या सेवानिवृत्ति की आयु तक, जो भी पहले आयेगी, होगी। इस स्कीम में तीन योजनाएँ हैं - प्रगतिशील, मध्यम और अपरिवर्तनवादी। इसके अलावा 60 वर्ष की आयु से पहले इस योजना में बिकवाली या स्विच करने पर निवेशकों को 1% निकासी शुल्क देना होगा। हालाँकि रिटायरमेंट आयु के बाद निवेश के रिडम्प्शन पर कोई निकासी शुल्क नहीं वसूला जायेगा और निवेशकों के पास ऑटो स्विच सुविधा भी होगी। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment