मार्च समाप्ति पर कुल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 24.58 लाख करोड़ रुपये की रही।
ऐम्फी (AMFI) के आँकड़ों के अनुसार इसमें बी30 शहरों (देश के शीर्ष 30 शहरों के अलावा) की भागीदारी 15% है, जबकि शेष पूँजी टी30 (मुख्य 30 शहर) से आयी है। फरवरी में 3.66 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च में एयूएम में बी30 शहरों का हिस्सा बढ़ कर 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस मामले में मासिक आधार पर टी30 शहरों की भी हिस्सेदारी बढ़ी है। म्यूचुअल फंड एयूएम में टी30 शहरों की भागीदारी 20.58 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 20.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी।
साल दर साल आधार पर देखें तो वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में बी30 शहरों की एयूएम 13% की बढ़ोतरी के साथ 42,368 करोड़ रुपये की रही।
बता दें कि बी30 शहरों के निवेशकों का झुकाव इक्विटी तरफ बढ़ा है। बी30 शहरों की एयूएम फरवरी में 64% के मुकाबले मार्च 65% इक्विटी में रही। म्यूचुअल फंड जानकारों के मुताबिक खुदरा निवेशकों के बीच इक्विटी की लोकप्रियता ने इक्विटी फंड संपत्तियों को बढ़ाने में मदद की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च में बी30 शहरों के व्यक्तिगत निवेशकों के पास 23% संपत्ति रही। हालाँकि इन शहरों की संस्थागत निवेश में केवल 6% भागीदारी है। वहीं 94% संस्थागत निवेश टी30 शहरों से आया है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)