आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने बैंकिंग ईटीएफ (Banking ETF) शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से पास आवेदन किया है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैंकिंग ईटीएफ (Aditya Birla Sun Life Banking ETF) एक ओपन-एंडेड ईटीएफ होगा, जो निफ्टी बैंक (Nifty Bank) को ट्रैक करेगा। बैंकिंग ईटीएफ में निवेशकों से जुटायी गयी 95% पूँजी निफ्टी बैंक में शामिल शेयरों में निवेश की जायेगी। वहीं बाकी 5% को डेब्ट और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा।
योजना की इकाइयों का लेन-देन अनिवार्य रूप से डीमैटरियलाइज्ड रूप में किया जायेगा और ऐसे में स्टॉक एक्सचेंजों के जरिये खरीदी-बेची जाने वाली इकाइयों के लिए कोई निकासी शुल्क नहीं होगा। योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1,000 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा।
हाल ही में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड (Aditya Birla Sun Life Pharma & Healthcare Fund) शुरू करने के लिए भी सेबी के पास आवेदन किया है। यह एक ओपन-एंडेड ऋण योजना होगी, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी 80% पूँजी का निवेश फार्मा, हेल्थकेयर और इनसे संबंधित क्षेत्रों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में किया जायेगा। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2019)