शेयर मंथन में खोजें

अप्रैल में इन 10 लार्जकैप कंपनियों के स्‍टॉक पर म्‍यूचुअल फंड ने जताया भरोसा

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में अप्रैल के महीने में तेज गिरावट देखी गई। उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध प्रवाह अप्रैल में घटकर 6,480 करोड़ रुपये रह गया, जो मार्च में 20,534 करोड़ रुपये था। अप्रैल में जोमैटो, नायका समेत अदाणी इंटरप्राइजेज के स्‍टॉक में म्‍यूचुअल फंड हाउसों ने भरोसा जताया। 

विभिन्‍न म्‍यूचुअल फंड श्रेणियों में लार्ज कैप फंडों की सबसे ज्‍यादा पिटाई हुई। लार्ज कैप फंडों में निवेश मार्च के 911 करोड़ रुपये से घटकर 53 करोड़ रुपये रह गया।लार्ज कैप में जोमैटो, नायका, अडाणी एंटरप्राइजेज, सिप्ला समेत अन्य शेयरों में म्यूचुअल फंडों में खरीदारी की जबकि विप्रो, हीरो, डॉ रेड्डीज समेत अन्य शेयरों में बिकवाली देखी गई। 

म्यूचुअल फंडों ने अप्रैल में हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Ltd) के 125 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 40 लाख शेयर खरीदे, जबकि मार्च में 69 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 24 लाख शेयर खरीदे गए थे। फंड हाउसों ने अप्रैल में नायका नाम से विख्‍यात ब्यूटी और पर्सनल केयर सॉल्यूशंस की ई-रिटेलर एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures Ltd) के 2,498 करोड़ रुपये मूल्य के 20.37 करोड़ शेयर खरीदे।

अप्रैल में म्यूचुअल फंडों ने अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) के लगभग 11.7 लाख शेयर 2,243 करोड़ रुपये में खरीदे थे। फंड हाउसों ने अप्रैल में जोमैटो (Zomato Ltd) के 4,043 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि मार्च में 2,820 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे।

म्यूचुअल फंड्स ने अप्रैल में इंडस टावर्स (Indus Towers Ltd) के 203 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India Ltd) के शेयरों में म्यूचुअल फंड की कुल खरीदारी अप्रैल में 675 करोड़ रुपये रही।

अप्रैल महीने में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products Ltd) को 3,851 करोड़ रुपये से 3,915 करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड प्रवाह प्राप्त हुआ। म्यूचुअल फंडों ने दवा निर्माता सिप्ला (Cipla Ltd) के 11,540 करोड़ रुपये मूल्य के 12.71 करोड़ शेयर खरीदे।

एएमसी ने अप्रैल महीने के दौरान 4,246 रुपये के सीमेंस (Siemens Ltd) शेयर खरीदे। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) के 5,982 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए।

(शेयर मंथन, 16 मई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"