विजय भूषण, पार्टनर, भारत भूषण ऐंड कंपनी
मुझे उम्मीद है कि वर्ष 2015 के नकारात्मक प्रतिफल के मुकाबले वर्ष 2016 में सूचकांकों में 12-15% की बढ़त हासिल होनी चाहिए। वर्ष 2016 के लिए जो सकारात्मक बातें दिख रही हैं।
उनमें निवेश के लिए विदेशी और घरेलू पूँजी लाने के प्रयास, जीडीपी वृद्धि दर का आगे बढ़ते हुए 7.5% के आसपास होना, कच्चे तेल की निम्न कीमतें और वित्तीय एवं बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में संभावित सुधार शामिल हैं। (शेयर मंथन, 8 जनवरी, 2016)