विजय चोपड़ा, एमडी, इनोच वेंचर्स
भारतीय बाजार घरेलू माँग के जरिये तेजी पर रहेंगे और भारत कमोडिटी एवं कच्चे तेल की कम कीमतों से लाभान्वित होगा। सरकार को सुधार एजेंडा और व्यापार सुगमता पर जम कर काम करना चाहिए।
देश की छवि में सुधार से अच्छा निवेश होने की उम्मीद है। हालाँकि 2016 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी आने पर हमारी अर्थव्यवस्था को भी झटके लग सकते हैं। (शेयर मंथन, 08 जनवरी, 2016)