एनिमेशन क्षेत्र की कंपनी डीक्यू इंटरटेनमेंट (इंटरनेशनल) लिमिटेड { DQ Entertainment (International) Ltd} ने फुटहिल यूरोप लिमिटेड (Foothill Europe Ltd) से एक करार किया है।
कंपनी ने यह करार थ्रीडी एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज रैज एंड बेनी (Raz & Benny) के निर्माण के लिए किया है। इस समझौते के तहत सीरीज का विकास, फाइनेंसिंग, प्रॉडक्शन और उसका वितरण किया जायेगा। रैज एंड बेनी दो चूहों की कहानी है जिनकी इच्छा अपने दिमाग से भी बड़ा बनने की है। यह एक हास्य कहानी है जो आपको गुदगुदाकर हसाँने पर मजबूर कर देगी।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.25% के नुकसान के साथ यह 20.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2012)
Add comment