स्ट्राइड्स आर्कोलैब लिमिटेड (Strides Arcolab Ltd) के दो इंजेक्शन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) की ओर से मंजूरी मिली है।
कंपनी की सब्सीडियरी कंपनी आन्को थेरॉपीज लिमिटेड (Onco Therapies Ltd) के फ्लूडैरेबाइन फॉस्फेट (Fludarabine Phosphate) के 50एमजी/2एमएल और इडैरुबीसिन हाइड्रोक्लोराइड (Idarubicin Hydrochloride) के 1एमजी, 10एमएल और 20एमएल के सिंगल डोज इंजेक्शन को मंजूरी मिली है।
ये दोनों कीमोथेरेपी दवा है जिसका इस्तेमाल कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और खत्म करने के लिये किया जाता है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:44 बजे 0.95% की बढ़त के साथ यह 905.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन,19 अक्टूबर 2012)
Add comment