शेयर मंथन में खोजें

आईएनजी वैश्य बैंक (ING Vysya Bank) को 150.21 करोड़ रुपये का मुनाफा

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में आईएनजी वैश्य बैंक लिमिटेड (ING Vysya Bank Ltd) का मुनाफा 30% बढ़ गया है।

जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैंक का मुनाफा 150.21 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पिछले साल की इसी अवधि में इसका मुनाफा 115.37 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी वृद्धि हुई है। 30 सितंबर 2012 को खत्म हुई तिमाही में इसकी आमदनी 1366.49 करोड़ रुपये रही है, जबकि साल 2011-12 की दूसरी तिमाही में इसकी कुल आमदनी 1095.53 करोड़ रुपये रही थी।
आईएनजी वैश्य बैंक ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे की घोषित किए। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार के कारोबार में बैंक के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में कल के कारोबार बैंक के शेयर भाव में बढ़त का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर भाव ऊपर की ओर 449 रुपये तक चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का ऊँचा स्तर है। कारोबार में अंत में यह 0.64% की बढ़त के साथ 449 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"