जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में इंडियन बैंक (Indian Bank) का मुनाफा बढ़ कर 497 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 469 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 6% की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 12% बढ़ कर 3774 करोड़ रुपये रही है जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 3377 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजों की खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस पर बाजार की पहली प्रतिक्रिया का असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही होगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.38% की बढ़त के साथ यह 183.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)
Add comment