जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Indiabulls Financial Services Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 304 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 231 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 32% की बढ़ोतरी हुई है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी 31% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ कर 1173 करोड़ रुपये हो गयी है। जो की पिछले साल की इसी तिमाही में 896 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई मे कंपनी का शेयर भाव 237.60 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:12 बजे यह 2.61% की बढ़त के साथ 235.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)
Add comment