जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में एचडीएफसी (HDFC) का मुनाफा बढ़ कर 1151 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल यह 971 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 19% का इजाफा हुआ है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में भी 27% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की आय बढ़ कर 5269 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4164 करोड़ रुपये रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2 बजे 0.61% के नुकसान के साथ यह 747.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)
Add comment