आईटी क्षेत्र की कंपनी पोलारिस फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Polaris Financial Technology Ltd) के मुनाफे में 9.9% की कमी आयी है।
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही में 55.13 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अप्रैल-जून 2012 की तिमाही में यह 61.17 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय में भी 15% की बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि की कंपनी की तिमाही-दर-तिमाही आमदनी में 15% का इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी की आय 585.90 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछली तिमाही में यह 509.74 करोड़ रुपये रही थी। इस तिमाही में कंपनी की अन्य आय 5.37 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 4.05 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में पोलारिस सॉफ्टवेयर के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 130.60 रुपये तक चला गया। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी और बीएसई में यह 1.71% की बढ़त के साथ 128 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)
Add comment