कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का मुनाफा बढ़ कर 902 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 737 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 22% की वृद्धि हुई है। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 33%बढ़ कर 10136 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि जुलाई-सितंबर 2011 तिमाही में यह 7605 करोड़ रुपये रही थी।
इस तिमाही के आँकड़े पिछले साल की समान तिमाही के आँकड़ों से तुलनीय नहीं हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 854.75 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 3 बजे 3.13% की बढ़त के साथ यह 853.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2012)
Add comment