जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bajaj Electricals Ltd) का मुनाफा बढ़ कर 27 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 25 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 8% की बढ़ोतरी हुई है।
2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में की वृद्धि दर्ज हुई है। इस दौरान कंपनी की आय 5% बढ़ कर 734 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 701 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:19 बजे 6.85% के नुकसान के साथ यह 200 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)
Add comment