कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा लिमिटेड (Torrent Pharma Ltd) के मुनाफे में 7% की वृद्धि हुई।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 108 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 101 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़ कर 777 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि समान तिमाही में 767 करोड़ रुपये रही थी।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.84% के नुकसान के साथ यह 675 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2012)
Add comment