ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रावर के एकदिनी कारोबार के लिए मुक्ता आर्ट्स (Mukta Arts), ईएसएस डीईई एल्युमिनियम (ESS DEE Aluminium), वेदांता (Vedanta), दीवान हाउसिंग (Dewan Housing) और डीएसएफ (DLF) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने मुक्ता आर्ट्स(70.00) को 75.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 67.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं ईएसएस डीईई एल्युमिनियम (143.45) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 150.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 139.00 रुपये होगा। वेदांता(88.20) को 92.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 86.00 रुपये का है।
दीवान हाउसिंग (181.10) के लिए राजेश अग्रवाल ने 187.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 178.00 रुपये का है। उन्होंने डीएसएफ(105.95) को 111.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 103.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 मार्च 2016)
Add comment