उन्होंने ल्युपिन (1844.05) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1862,1865, 1874, 1886 और 1890 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1820 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने मारुति (3640) के शेयर भाव में गिरवाट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 3665, 3678, 3685 और 3695 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3610 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)
Add comment