तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 30 दिसंबर के एकदिनी कारोबार में पेट्रोनेट (Petronet), मारुति (Maruti) और अल्ट्राटेक (Ultratech) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने पेट्रोनेट(365.10) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 369 और 371 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 362 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने मारुति(5,314.80) को भी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 5345, 5359 और 5365-5380 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 5195 रुपये। इसके अलावा उन्होंने अल्ट्राटेक(3,216.20) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 3,245, 3,259 और 3,275 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,185 रुपये पर रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2016)
Add comment